जल्द भरे जाएं शारीरिक शिक्षकों के खाली पद

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने सीएम को बताईं मांगें

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी सेरी मंच में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उन्होंने शारीरिक शिक्षकों के पदों की भर्ती हेतु मांग पत्र सौंपा। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों के 4000 पद रिक्त पड़े हैं और नई शिक्षा नीति के तहत शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय रखा गया है उसके बावजूद शारीरिक शिक्षकों के काफी लंबे अंतराल से एक भी पद सृजित नहीं किया गया है।

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ का कहना है कि जो 500 पद शारीरिक शिक्षक के वित्त विभाग में अनुमति के लिए रखे गए हैं उन्हें भी जल्दी स्वीकृति दी जाए और उससे पहले 731 पदों की वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है, लेकिन फिर भी सरकार शारीरिक शिक्षकों के पद नहीं कर रही है और सब ने कहा कि पूरे प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों बैकलॉग के तहत के पद खाली पड़े हैं और जिला कुल्लू में भी बैकलॉग के तहत 32 पद रिक्त पड़े हैं, जिन्हें भी सरकार काफी समय से नहीं भर रही है बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा 2000 पदों को भरने की की गई घोषणा भी याद करवाई और संघ ने कहा आगामी वर्ष में कला स्नातक में शारीरिक शिक्षा विषय होने पर उन्हें शारीरिक शिक्षक पद के लिए अपात्र घोषित किया जाए। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने कहा कि यदि सरकार आगामी सत्र में हमारी पद नहीं भरे गए तो उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। इस मौके पर संघ के महासचिव पितांबर राणा, पंकज शर्मा, हंस राज नायक, राजेंद्र पाल, शशिकांत, जगत राम, जीवन लाल,नरपत राम, संजय कुमार, विनोद आजाद आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।