मानव परिंदो से गुलज़ार हुई घाटी, 103 प्रतिभागियों ने भरी उड़ान’

The valley buzzed with human birds, 103 participants took flight.

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाली एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप (Accuracy Paragliding Pre World Cup) 2023 का आगाज़ बुधवार को हुआ था। एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप 2023 कैटेगरी-दो में कुल 142 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। आज प्रतियोगिता में 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में भारत सहित अमेरिका, नेपाल, स्पेन और नीदरलैंड के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 95 पुरुष जिसमें 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी शामिल हैं। जबकि महिलाओं में 8 प्रतिभागी हैं जिसमें पांच भारतीय और 3 प्रतिभागी विदेशी हैं। प्रतियोगिता में भारतीय सेना के 10 नौसेना से एक, वायु सेना के एक तथा पैरामिलिट्री फोर्स के 5 प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेः अब जांच के साथ ही दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम अंगःडॉ. शत्रुघ्न सिन्हा

पायलट रोहित ने कहा कि बीड़-बिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन इलाके, प्रदेश और देश के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिये अपनी विशेषताओं के चलते दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ जगहों में आंकी जाती है।

उन्होंने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भव्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रबन्ध किए गए है तथा सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक्यूरेसी व क्रॉस कंट्री दो अलग-अलग प्रतियोगिताएं होती हैं। पूरे विश्व में ऐसी दो तरह की प्रतियोगिता करवाई जाती है।

उन्होंने कहा कि दुनिया की बेहतरीन साइट में से एक है जहां पायलट 200 किलोमीटर तक फ्लाइंग कर सकते है। महिला पायलट ने कहा कि यह वर्ल्ड लेवल की पैराग्लाइडिंग साइट है। जहां पैराग्लाइडिंग करने का ज्यादा रोमांच रहता है। कंपीटीशन करवाने के लिए बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा अच्छे प्रबंध किए गए हैं। जिससे पायलट को किसी तरह की समस्या नहीं आती है।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।