विधायक प्राथमिकता में होगा गुब्बर से वाकर खड्ड वाया लंबरी सड़क का कार्य : राणा

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत भेरड़ा में विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जन समस्याएं सुनी। अधिकतर समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष समस्याओं को त्वरित समाधान करने का संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक राजेंद्र राणा ने गुब्बर से वाकर खड्ड तक वाया लंबरी सडक़ को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह पार्टीबाजी से हटकर जनता की सेवा करते हैं।

सुजानपुर की जनता उनका परिवार है तथा उनका दुख दर्द समझना प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र बेहद ही विकट भोगौलिक परिस्थितियों भरा है। इसलिए हर गांव को सडक़ से जोडऩा ही उनकी पहली प्राथमिकता रही है। गांवों का विकास होगा, तभी हम उन्नत एवं आर्थिक रूप से संपन्न विधानसभा क्षेत्र की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर कोने की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व जनता से सुझाव लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उतारेगी मजबूत प्रत्याशीः मुख्यमंत्री

उनसे चर्चा व विचार-विमर्श करने केि उपरांत ही विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में जन समस्याएं सुनने का उनका यही उद्देश्य है, ताकि जनता से सीधा संवाद हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कक्कड़ में इंडेन कंपनी की गैस एजेंसी खुलने पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब जनता गैस सिलेंडर भरवाने के लिए उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें