नालागढ़ में मजदूरों ने अपनी मांगो को लेकर किया रोष प्रदर्शन

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
नालागढ़ के पंजैहरा में  शिवालिक हैचरी (बैन्कीज) इंडिया के कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। कामगारों का कहना है कि कंपनी की ओर से उन्हें न्यूनतम डेली बेज भी नहीं दिया जा रहा है। अगर कंपनी 20 दिन के अंदर उनकी मांगें नहीं मानती है तो वह भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
यूनियन के प्रधान मदन लाल, उपप्रधान सुच्चा सिंह, सचिव रणदीप कुमार, महासचिव निहाल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरमेल सिंंह ने बताया कि वह कंपनी में पिछले 35 वर्षों से कार्य कर रहे है। उसके बावजूद भी उन्हे न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है। सरकार की ओर से 50 रूपये डेली बेज के हिसाब से बढ़ाया गया है लेकिन अभी तक कंपनी प्रबंधन की ओर से इसे बढ़ाया नहीं गया है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेताया कि 14 अगस्त तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह 16 अगस्त से रोष रैली निकाल प्रदर्शन करेंगे।

एच.आर. प्रबंधक अरीनंदम  गांगुली ने बताया कि कंपनी की ओर से पहले तय कर लिया गया है की सभी मजदूरों के वेतन में 1150 रूपये की वृृद्धि की जाएगी। लेकिन कामगार सरकार की ओर से बढ़ाए गए 1500 रूपये देने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस कामगार का वेतन 9 हजार है उसके वेतन में रोजाना 50 रूपये की वृद्धि की है लेकिन कंपनी की ओर से पहले ही 9850 रूपये दिये जा रहे है। जल्द ही कामगारों को साथ लेकर इस मामले को सुलझा दिया जाएगा।