साधारण परिवारों के युवाओं को भी पराशर मर्चेंट नेवी में बना रहे ऑफिसर

डाडासीबा में दो और युवाओं को दी नौकरी की स्पांसरशिप

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

जसवां-परागपुर क्षेत्र को बेरोजगार मुक्त व रोजगार युक्त बनाने के विजन पर कैप्टन संजय गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही पराशर प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करवा चुके हैं। इसी का परिणाम है कि अब साधारण परिवारों से संबंधित युवा भी संजय के सौजन्य से मर्चेंट नेवी में अधिकारी स्तर का रोजगार पा रहे हैं। वीरवार को भी संजय ने डाडासीबा में प्रदेश के दो युवाओं को नौकरी की स्पांसरशिप दी है। इस वर्ष के पहले छह दिनों में पराशर दस युवाओं को स्पांसरशिप प्रदान कर चुके हैं। कैप्टन संजय का कहना है कि युवा पूरी लग्न से मेहनत करें। इसके बाद नौकरी के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह हर समय क्षेत्र के युवाओं के साथ खड़े हैं और निरंतर राेजगार सृजन के अवसरों को सुनिश्चित कर रहे हैं। इस वर्ष पराशर ने एक हजार युवाओं को एक हजार रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है।

दरअसल तमाम सामाजिक सरोकारों में शिक्षा व राेजगार को संजय ने प्राथमिकता में रखा हुआ है। बीते वर्ष में भी उन्होंने पांच सौ नौकरियां प्रदेश के युवाओं को देने में अहम भूमिका निभाई। नए साल में भी यह अभियान जारी है और युवा ऑफिसर रैंक में जा रहे हैं। बड़ी बात यह भी है कि जिन दो युवाओं को वीरवार को स्पांसरशिप दी गई, वह आम परिवारों से संबंध रखते हैं। कृष्णा नगर, शिमला के कार्तिक व चिचियां, पालमपुर के आर्यन ठाकुर को पराशर ने नौकरी की गांरटी दे दी है। दोनों युवकों के पिता दुकानदार हैं। आर्यन ने बताया कि आज का दिन उन्हें किसी स्वर्णिम स्वप्न के सच होने जैसा लग रहा है। कभी नहीं सोचा था कि वह इस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, लेकिन कैप्टन संजय के मार्गदर्शन और नौकरी की स्पांसरशिप देने के बाद उनके सपने हकीकत में बदलते हुए दिख रहा है।

कहा कि पराशर प्रदेश के युवाओं के लिए जो कर रहे हैं, उसका कोई और उदाहरण दूर-दूर तक नहीं है। संजय का आभार जताते हुए आर्यन ने कहा कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करेंगे। वहीं, दूसरे युवा कार्तिक ने बताया कि वह आम परिवार से संबंध रखते हैं और संजय पराशर की कंपनी में उन्हें बिना किसी सिफािरश के नौकरी की स्पांसरशिप मिली है। मर्चेंट नेवी में भविष्य मे वह अधिकारी बनते हैं तो यह सिर्फ और सिर्फ कैप्टन संजय की वजह से होगा। उन्होंने पराशर को युवाओं के आदर्श बताते हुए कहा कि संजय के रोजगार के विजन और दूरदर्शी सोच के दूरगामी व सकारात्मक परिणाम होंगे।

रक्कड़ पंचायत के पूर्व प्रधान संजय धीमान कहते हैं कि जब किसी युवा को रोजगार मिलता है तो वह खुद व उसका परिवार आर्थिक रूप से भी सुरक्षित हो जाता है। पराशर ने रिकार्ड समय में जो रिकार्ड रोजगार युवाओं को उपलब्ध करवाए हैंए उसकी हर मंच पर प्रशंसा व सराहना होनी चाहिए। वहींए कैप्टन संजय ने कहा कि अगर जसवां.परागपुर क्षेत्र को बेरोजगार मुक्त करवाना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और यह प्रसन्नता की बात है कि होनहार युवा खुद को साबित करते हुए मर्चेंट नेवी में नौकरी भी हासिल कर रहे हैं।