घर के बाहर कपड़े सूखने डालना भी नहीं सेफ

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन में अब घर के बाहर कपड़े सूखने के लिए डालना भी सुरक्षित नहीं है। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह लोगों के घरों के बाहर से ही कपड़ों को चुरा कर ले जा रहे हैं। कुछ ऐसी ही घटना सोलन में हुई है।

सोलन के अप्पर सूर्या विहार इलाके में तीन युवतियां रात के अंधेरे में दबे पांव एक घर के बाहर पहुंचती हैं। उनमें से एक युवती बाहर रेलिंग पर सूखने के लिए रखे गए कपड़ों को एक-एक कर उठाकर चलती बनती है और कुछ कपड़े अपनी साथियों की तरफ भी फैंक देती है। हालांकि उनकी यह हरकत घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

क्या कहते हैं सोलन एएसपी?

युवतियों के कारनामे से लोग भी काफी परेशान हैं और अब वह अपने सामान की सुरक्षा को लेकर पसोपेश में हैं। वहीं जब इस संदर्भ में एएसपी सोलन अशोक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।