ये इलेक्ट्रिक बाइक्स देती है सिंगल चार्ज में 150 किमी तक की रेंज, जानिए फीचर्स व कीमत

फतेहपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर व वाइक पियूर के शोरूम का समाजसेवी चेतन चम्बियान ने किया शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

जिस कदर पेट्रोल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं उसे देखते हुए लोगों को ऐसे वाहन ज्यादा पसंद आ रहे हैं जो कम खर्च में ज्यादा दूरी तय कर सकें। फतेहपुर के रैहन स्थित सकरी रोड़ पर इलेक्ट्रिक स्कूटर व वाइक पियूर का शोरूम खुल गया है जो कि पर्यावरण के भी अनुकूल है। देव भूमी इन्टरप्राईजेज के नाम से खुले इस शोरूम का उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेबी चेतन चम्बियाल ने किया है। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल व प्रदूषणमुक्त है।

यह भी पढ़ेंः चंबा में नशे का जहर बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज

पियूर कंपनी के एजेंसी के मालिक नीरज कालिया ने बताया कि इसकी बैटरी सिर्फ चार घंटे में फुल चार्ज हो सकती है और 110 से 150 किमी तक चल सकती है। वहीं लीथियम बैटरी चार घंटे में चार्ज हो जाती है, जिसे यह 150 किलोमीटर चल सकती है। एक बार चार्ज करने पर बिजली का एक यूनिट खर्च आता है। जो लोग रोजाना ऑफिस आना-जाना करते हैं उनके लिए ये काफी किफायती साबित होगा। एआरएआइ से प्रमाणित है। इसकी मोटर 250 वॉट की है। शोरूम के मालिक नीरज कालिया ने बताया कि यह बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं करता। इसकी कीमत करिब 75 हजार रुपये से शुरू होती है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें