हिमाचल : चोरों ने पानी की पाइपों को किया हाथ साफ, दो गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ की मितियां पंचायत के गांव में मैथल के समीप देर रात 1बजे सील्ल नदी में बनी गांव के लिए सिंचाई की स्कीम के पाइपों को चोरों ने अपना निशाना बनाया,चोरों ने पाइपों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और उन्होंने पिकअप गाड़ी में भरने लगे और तभी स्थानीय लोगों ने पाइपों आवाज सुनी जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए, लोगों ने पाइप चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ लिया,

इसके पंचायत के प्रधान द्वारा नालागढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों के साथ एक पिकअप गाड़ी को भी अपनी हिरासत में ले लिया है, आरोपीयों की पहचान,सरवन सिंह, देसराज के रूप में हुई है दोनों आरोपी मितियां पंचायत के ही रहने वाले बताये जा रहे है, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने देर रात युवकों को सरकारी स्कीम की पाइप चोरी कर ले जाते हुए गांव वालों की मदद से पकड़ा है जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है