चोरों के हौंसले बुलंद, जनता की नींद हराम

घर के बाहर से चोर रात के अंधेरे में लगा रहे सेंध

संजीव कुमार। गोहर

उपमंडल गोहर में पिछले कुछ महीनों से आये दिन चोरी होने की वारदातें कम होने का नाम नही ले रही। आये दिन कभी गोहर तो कभी चैलचौक तो कभी मौविसेरी से कुछ न कुछ चोरी होना आम बात हो गई है। क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद है जिससे आम जनता की नींद हराम हो गई है। नौण बैहरी के ललित कुमार ने बताया कि गणई चौक के समीप नये घर का काम शुरू किया है व चंद दिनों पहले निर्माणाधीन घर के बाहर रखे लोहे के बड़े गेट व लोहे की पौड़ी को शातिरों ने एक रात में ही गायब कर दिया, सुबह जब निर्माणाधीन घर को आया तो वहां देखा कि लोहे का गेट व पौड़ी वहां से गायब थी। अभी ताज़ा मामला मौविसेरी का भी है जहां पर चोरों ने मंदिर से करीब 15,000 रुपये की नगदी पर से हाथ साफ किया है।

गोहर क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा उपमंडल गोहर में दर्जनों जगह पर हाईटेक कैमरे लगाए गए है ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके लेकिन उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीनों से इलाके के मुख्य बाजार चैलचौक व गणई चौक में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा हाईटेक सीसीटीवी कैमरे आजकल वर्किंग में न होने के कारण क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। गणई चौक में लगे सीसीटीवी कैमरों में मात्र दो महीनों में ही तकनीकी खराबी आ जाने से कंपनी बाले अपने उपकरणों को खोलकर एक माह पहले खोलकर ले गई है व आज दिन तक दोवारा से कैमरे नही लगाए गए है जिसका की स्थानीय जनता ने में कड़ा आक्रोश व्याप्त है।

क्षेत्र के मुरारी लाल, चमन लाल, प्रेम सिंह, धर्म सिंह आदि लोगों ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे तो स्थापित किये गए है लेकिन जब वह वर्किंग में ही नही है तो कैमरों को लगाना जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी अगर आम जनता को इसका फायदा न मिले तो ऐसे हाईटेक कैमरे लगाने का क्या फ़ायदा। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से माँग की है कि खराब पड़े कैमरों की विभाग जल्द ठीक कर जनता को राहत प्रदान करें। इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला मण्डी में जहां भी सीसीटीवी कैमरे ख़राब हुए है वे बहुत जल्द कार्य करना शुरू कर देंगें जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।