चंडीगढ़ से घर लौटे…! बिखरा था सामान फिर उड़े होश…

शहर के साथ सटी भरमोटी पंचायत के कुठार गांव में एक घर से लाखों के गहने चोरी करके चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.......

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

शहर के साथ सटी भरमोटी पंचायत के कुठार गांव में एक घर से लाखों के गहने चोरी करके चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस तरह की यह लगातार दूसरी घटना सामने आई है। घटना का पता तब चला जब पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर हुए शाखा प्रबंधक हंसराज 2 सप्ताह बाद चंडीगढ़ से अपने बेटे के पास से मंगलवार रात वापस घर पहुंचे। जब हंसराज व उनकी पत्नी ने घर का दरवाजा खोला तो वह हैरान रह गए क्योंकि सामने पूरा सामान बिखरा पड़ा था। जब अन्य कमरों को खोलकर देखा तो वहां भी यही स्थिति थी।

 

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। हंसराज ने बताया कि उनके घर से करीब 12 तोले सोने के आभूषणों सहित लगभग 4 किलो चांदी के गहने व ₹40,000 कैश व अन्य सामान चोरी हुआ है। इसके अतिरिक्त बेड बॉक्स तथा अलमारी में रखे स्टील के बर्तन, नई रजाइयां, नई चदरें, कांसे के पुराने बर्तन आदि भी चोरी हुए हैं। हंसराज ने बताया कि उनकी माता, पत्नी तथा बहू के लगभग सारे गहने चोरी हो गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सड़क किनारे स्थित इस घर के पीछे भी घर है।

 

एक दिन पूर्व ही इसी पंचायत के निवासी कपिल बस्सी के घर में भी चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया था। सूचना मिलते ही कपिल बस्सी के घर छानबीन कर रही फॉरेंसिक टीम सहित डीएसपी नितिन चौहान तथा एस एच ओ बी आर शर्मा मौका पर पहुंचे और छानबीन आरंभ दी। नितिन चौहान ने बताया कि इस मामले की गहन जान शुरू कर दी गई है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें