टांडा मेडिकल कॉलेज में यह कैसी लापरवाही

आशीष दामीर। कांगड़ा/टीमएमसी
एक तरफ जहां प्रदेश में आये दिन करोना के मरीजों की संख्या मे भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी और इसकी रोकथाम के लिए सरकारी तंत्र द्वारा किए जा रहे दावे कहां तक सही हैं। इसकी एक झलक प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल टांडा मे देखने को मिल रही है।

यहां यह कहावत बिलकुल सही बैठती है कि घर वाले घर नहीं हमें किसी का डर नहीं मतलब साफ है कि इस भयंकर बीमारी के चलते टांडा अस्पताल मे किसी तरह कि कोई पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त नहीं, जिस कारण बिना किसी जांच के कोई भी बिना मास्क अस्पताल के भीतर प्रवेश कर सकता है। इतना ही नहीं मुख्य द्वार पर लगाई गई सेनेटाइजर मशीनें भी धूल फांक रही हैं। इस संदर्भ मे टांडा के एमएस सुरेंद्र सिंह भारद्वाज का कहना है कि मैं छुट्टी पर हूँ और मुझे जानकारी नहीं है फिर भी इस संदर्भ मे सिक्योरिटी वालों से पूछताछ कि जाएगी और व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।