कोरोना महामारी से अछूती नहीं जिला की यह जेल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

कोरोना महामारी से सोलन जिला की जेल भी अछूती नहीं रह पाई है। जिला उप कारागार सोलन में 132 कैदियों में से 65 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें जेल की अलग बैरक में आइसोलेट किया गया है। वर्तमान में सोलन कारागार में दो बैरक मौजूद हैं, जिसमें एक में संक्रमित कैदियों को एक साथ रखा गया है व दूसरी बैरक में स्वस्थ कैदियों को रखा गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके संपर्क में आए अन्य 67 कैदियों के सैंपल भी लिए गए हैं। सैंपल लेने का कार्य पूरा कर लिया गया, अब रिपोर्ट का इंतजार है।

वहीं, जेल कर्मचारियों में से भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक विचाराधीन कैदी को कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद से ही जेल में हड़कंप मचा है। यहां जेलर व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसके बाद 65 कैदी कोरोना संक्रमित निकले थे।

इससे जेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ गई थी। सहायक आयुक्त एवं जेल अधीक्षक भानु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उप कारागार सोलन में 132 कैदियों में से 65 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें जेल की अलग बैरक में आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया की स्वस्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों पर अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं।