न ब्रीफकेस, न बहीखाता, इस बार टैबलेट में बजट

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

आम बजट 2021 देश का पहला ऐसा बजट होगा जो पेपरलेस होगा। कोविड -19 महामारी के दौर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी। इस बार वह स्वदेशी बहीखाता की जगह एक टैबलेट में बजट लेकर आई हैं। उन्हें सोमवार सुबह लाल रंग के कपड़े के भीतर टैबलेट ले जाते हुए देखा गया। इस कपड़े पर सुनहरे रंग से राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था। सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सुबह 11 बजे बजट पेश करने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट का अनुमोदन लिया। यह निर्मला सीतारमण का तीसरा आम बजट है। आइए जानते हैं कि अबतक वह किस तरह बजट कैरी करती आई हैं।
अपना पहला बजट पेश करने के लिए, 2019 में सीतारमण ने दशकों पुरानी परंपरा तोड़ दी थी। बजट के दस्?तावेजों को उससे पहले तक एक ब्रीफकेस में लाया जाता था। मगर 2019 में सीतारमण एक देसी बहीखाते में बजट दस्तावेज लेकर आईं। उन्होंने तब कहा था कि मोदी सरकार सूटकेस वाली सरकार नहीं है।

इस साल डिजिटल हो गया है बजट

कोरोना महामारी के बीच आम बजट पेपरलेस हो गया है। लंबे लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों को तगड़ी चोट लगी है, ऐसे में यह बजट बेहद अहम है। वित्त मंत्रालय ने सांसदों और आम जनता के लिए बजट दस्तावेजों के एक्सेस की खातिर एक ऐप भी लांच की है। इसमें आम बजट से जुड़े 14 दस्तावेज उपलब्ध होंगे।