हिमाचल : यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों की अब खैर नहीं

एमसी शर्मा। नादौन

 

सड़क पर यातायात नियमों की अवहेलना अब वाहन चालकों को महंगी पड़ने वाली है। हमीरपुर पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए कमर कस ली है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध अब कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि नए नियमों के अनुसार बिना लाइसेंस रुपए 7500, ओवर स्पीड 3000, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 7500, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र 15,000, बिना आरसी 7500, बिना सीट बेल्ट 1500, बिना बजह होरन बजाने पर 3000, बिना बीमा गाड़ी चलाने पर 6000 और बिना हेलमेट 1500 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने समस्त वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना होने पर नए नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।