बड़सर कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी से हजारों की ठगी

क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांग लगाया 36,500 रु का चूना

एसके शर्मा । हमीरपुर

एक व्यक्ति को अनजान नंबर पर अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी देना महंगा पड़ गया। पहले एक अनजान महिला नें कार्ड एक्टिवेट करने के बहाने उससे कार्ड नंबर मांगा। इसके बाद ओटीपी नम्बर भी मांगने पर दे दिया गया। ओटीपी नंबर मिलते ही उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 36,500 रु निकाल लिए गए। जानकारी अनुसार राकेश कुमार पुत्र प्यार चंद निवासी गांव व डाकघर पन्साई तहसील नादौन की शिकायत पर पुलिस नें धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे 07-08-2020 को मोबाईल फोन पर एक महिला का फोन आया और कहा कि आपका क्रैडिट कार्ड एक्टिवेट करना है। इसके बाद पूछने पर इसने उस महिला को अपना क्रैडिट कार्ड का नंबर बता दिया। उसके उपरांत इसके मोबाईल पर एक ओटीपी नंबर आया, वो भी इसने उस महिला को बतला दिया। थोड़ी देर बाद इसे इसके अकाउंट से 16500 व 20,000 रूपए निकाल लिए जाने का पता मैसेज के माध्यम से चला। इसके बाद इसे मालूम हुआ कि इसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

अपने साथ फ़्रॉड होने की जानकारी मिलते ही पीड़ित नें पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवा दी है। एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक का कहना है कि बड़सर कोर्ट में कार्यरत एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ़्रॉड हुआ है। मामला दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है।