नशे के कारोबारियों पर पुलिस का कड़ा प्रहार…! हमीरपुर के तीन युवक गिरफ्तार

अम्ब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से चिट्टा बरामद करते हुए जिला हमीरपुर के 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता......

उज्जवल हिमाचल। ऊना

अम्ब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से चिट्टा बरामद करते हुए जिला हमीरपुर के 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात्रि हैड कांस्टेबल अनुष कुमार, हैड कांस्टेबल किशोरी लाल,आरक्षी सौरभ सरपाल, गृह रक्षक आशिक अली, वेद प्रकाश व विशाल कुमार पर आधारित पुलिस टीम स्वां नदी के किनारे चुरुरु (निर्माणाधीन पुल के निकट) में नाका लगाए हुए थी। इस दौरान लोहारली की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा।

इस बीच पुलिस टीम ने कार को रोक लिया, जिसमें 3 युवक सवार थे। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो कार से 2.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले की पुष्टि एसएचओ अम्ब गौरव भाद्वाज ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान के सुनील कुमार (21) निवासी गांव करनडोला, डाकघर पुत्रियां, तहसील नादौन, केशव कालिया (24) व अमित कालिया दोनों निवासी गांव जंदली राजपूतां, डाकघर रंगस, तहसील नादौन व जिला हमीरपुर  रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...