जिला में तीन और संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग

एस के शर्मा । हमीरपुर

हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमित तीन और लोग स्वस्थ हुए हैं। औपचारकिताएं पूर्ण करने के उपरांत उन्हें गृह-संगरोध में भेजा जा रहा है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने स्वस्थ हुए लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और कोरोना योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि कोविड-19 समर्पित स्वास्थ्य केंद्र डीसीसी, एनआईटी हमीरपुर में उपचाराधीन 3 मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। वे रिकवरी के बाद गृह-संगरोध में रहेंगे। उन्होंने बताया कि जो मरीज डिस्चार्ज किए जा रहे हैं उनमें से एक 62 वर्षीय व्यक्ति नादौन उपमंडल के पन्साई से, दूसरा 42 वर्षीय व्यक्ति खग्गल, हमीरपुर से तथा तीसरा 37 वर्षीय व्यक्ति जलाड़ी, नादौन से है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 205 है, जिनमें से 114 व्यक्ति रिकवर होकर घर जा चुके हैं तथा एक ही मृत्यु हो गई थी। अब जिला में 90 एक्टिव केस हैं जिनमें से कोरोना समर्पित संस्थान डीसीएचसी भोटा में 6 मरीज दाखिल हैं व डीसीसी एनआईटी हमीरपुर में 83 मरीज दाखिल हैं और एक व्यक्ति नेरचैक रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि आज तक जिला में कुल 9856 सैंपल लेकर आईएचबीटी पालमपुर, नेरचैक व अन्य लैब में जांच हेतु भेजे गए हैं।

हरिकेश मीणा ने सभी को स्वास्थ्य लाभ पाकर अपने घर सकुशल जाने पर शुभकामनाएं दी व उन्हें संगरोध समय अवधि को पूरा करने और इस दौरान सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनुपालना का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ हुए लोग एवं उनके परिजन अब समाज में कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाने के लिए निरंतर प्रयास करें और लोगों की भ्रांतियां व महामारी बारे व्याप्त शंकाओं को दूर करने हेतु एक बेहतर स्त्रोत व्यक्ति की भूमिका निभाएं और उनसे अपने अनुभव भी सांझा करें। सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी तथा डीसीसीसी के नोडल ऑफिसर डॉ. ललित कालिया ने भी सभी स्वास्थ्य लाभ पा चुके मरीजों को शुभकामनाएं दी हैं।