BREAKING : पुलिस की तीन टीमों का अफीम की खेती पर कड़ा प्रहार

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी पुलिस को नशे के काले कारोबार को लेकर एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। मामले में मंडी पुलिस की तीन टीमों को द्रंग के पधर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर एक लाख 42 हजार 686 अफीम के पौधों की खेती को पकड़ा है। पूरे ऑपरेशन में लगभग 21 घंटे लगे और पुलिस टीमों को चार घंटें पैदल सफर तय कर मौके पर पहुंचना पड़ा। जहां लगभग 10 बीघा निजी और सरकारी भूमि पर अफीम की अवैध खेती की गई थी। मामले में पुलिस थाना पधर के तहत 6 एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • 10 बीघा जमीन से नष्ट किए अफीम के एक लाख 42 हजार 686 पौधे, 6 मामले किए दर्ज
  • मंडी जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर द्रंग के दुर्गम क्षेत्र में दी दबिश
  • पुलिस की टीम को चार घंटे पैदल चलने के बाद जंगल के बीच मिली अफीम की खेती

मामले में जांच डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी द्वारा अमल में लाई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के अधिकारिक मोबाईल नंबर पर पुलिस थाना पधर के उप तहसील टिक्कन में अफीम की अवैध खेती करने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इस पर एसपी मंडी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके का जायजा लेने के लिए एक टीम को मंडी से भेजा गया। मौके पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस स्टेशन पधर, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट और सुरक्षा शाखा मंडी से तीन अलग-अलग टीमों को आगामी कार्रवाई के लिए मौके पर
भेजा गया।

इस दौरान चार घंंटे पैदल चलने के उपरांत तीनों टीमें मौके पर पहुंची और 21 घंटे की कार्रवाई में 10 बिघा निजी और सरकारी भूमि से एक लाख 42 हजार 686 अफीम के पौधों की खेती को पकड़ा गया। ऑपरेशन के दौरान मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान और राजस्व विभाग के आधिकारिक पटवारी भी मौजूद रहे।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में पधर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत 6 एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि डीएसपी पधर को कानूनी प्रावधानों के अनुसार पौधों को नष्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इतनी मात्रा में अफीम की खेती पकड़ने का अब तक का सबसे बड़ा कैच है।