नूरपुर: नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने पर तीन पुलिस जवान सम्मानित

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर में नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य करने पर डीजीपी संजय कुन्डू के आदेश पर व जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक शर्मा के निर्देश पर नुरपुर में स्थित उप पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने नुरपुर में नारकोटिक्स पुलिस टीम के तीन जवानों को सम्मानित किया, इनमें एक एएस आई भी शामिल हैं।

नारकोटिक्स टीम ने नुरपुर व इन्दौरा क्षेत्रों के ग्रामीण गांवों में नशे के खिलाफ तीन माह में जो अभियान लोगों के साथ जुडकर चलाया था उसमें अब लोगों को काफ़ी राहत मिली है। इस नारकोटिक्स पुलिस टीम को दिशा निर्देश देने का काम नुरपुर डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने टीम के साथ एकजुट होकर किया जिसके परिणाम अच्छे नजर आऐ हैं।

डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस टीम के सदस्यों ने कड़ी मेहनत व लग्न से दिन-रात एक करके इस मिशन को सफल ही किया है। जिसकी यह टीम बधाई की पात्र है। इनके मनोबल को बढाने के लिए पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है।

नुरपुर डीएसपी कार्यलय के अन्तर्गत नुरपुर डमटाल व इन्दौरा पुलिस स्टेशन की सभी चौकियां आती है जो पजाब बार्डर से सटी हैं। इस नारकोटिक्स पुलिस टीम में एएसआई हामिद व मुख्य आरक्षी विपिन व अर्जुन हैं जिनको को आज उनके अच्छे काम को देखकर सम्मानित किया गया है।  जिन्होंने तीन माह में 31 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किऐ हैं जिन 19 पुरुष व 12 महिलाऐं शामिल है जिनको गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा है।