सोलन पुलिस ने यातायाता नियमों की अवेहलना करने वालों पर कसा शिकंजा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन
त्योहारों के सीजन के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों एवं तेज रफतार के कारण होने वाले सडक़ हादसों को रोकने के लिए सोलन पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। डोपलर रडार के माध्यम से तेज रफ्तार वाहनों के चलान किए जा रहे हंै। गौरतलब है कि बिते दिनो भी तेज रफ्तार के कारण सोलन में एक बस हादसा हुआ था, जिसके बाद सोलन पुलिस फुल एक्शन मे नजर आ रही है।

वहीं सोलन पुलिस द्वारा जिन वाहनों में हाई स्क्यिोरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है उनके भी चलान किए रहे हैं। सोलन बस हादसे के बाद सोलन पुलिस एक्शन में है, ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। त्योहार के सीजन को देखते हुए पुलिस नहीं चाहती की तेज रफ्तार के कारण कोई दुर्घटना हो इसलिए डोपलर रडार से तेज गति से चल रहे वाहनो पर नकेल कसी जा रही है। वहीं आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिन वाहनो मे हाई स्क्यिोरिटी नंबर प्लेट नहीं है उनके भी चालान काटे जा रहे हैं।

बात करते हुए उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनो के डोपलर रडार की सहायता से चालान किए जा रहे हैं। साथ ही हाई स्क्यिोरिटी नंबर प्लेट के भी चालान किए जा रहे है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वह नियमों की अवेहलना न करें उचित स्पीड पर चले व अपने वाहनो में हाई स्क्यिोरिटी नंबर प्लेट लगाएं।