आधुनिक सुविधाओं से लैस जिम व अच्छे फूड सप्लीमेंट स्टोर समय की मांग

विनय महाजन। नूरपुर
नूरपुर शहर में आरबीएम फिटनेस फूड सप्लीमेंट स्टोर पठानकोट के फिटनेस ट्रेनर सुनील कुमार द्वारा खोला गया, जिसका शुभारंभ वार्ड नंबर 4 के पार्षद गौरव महाजन ने किया। फिटनेस ट्रेनर सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि उक्त स्टोर नूरपुर में खोलने का अहम उद्देश्य यही है कि जो लोग जिम प्रेमी है, वर्कआउट करते है, उनको अच्छी गुणवत्ता का फूड सप्लीमेंट उनके घर द्वार शहर ही मिले। उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को गुमराह करके घटिया किस्म का सप्लीमेंट मुहैया करवा रहे है जिससे शारीरिक नुकसान होता है। अत: उनका उद्देश्य यही है कि लोगों को बढिय़ा किस्म का सप्लीमेंट उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि पठानकोट में भी उनका फूड सप्लीमेंट स्टोर है। स्टोर का उद्घाटन करने के बाद पार्षद गौरव महाजन ने कहा कि युवाओं के लिए यह खुशी की बात है कि एक उम्दा स्तर का फूड सप्लीमेंट स्टोर खुला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवाओं को उक्त स्टोर से काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिटनेस संबंधी स्टोर खुलने से युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ेगी व युवा पीढ़ी नशे की ओर न जाकर जिम की ओर रुख करेगी। गौरव महाजन ने कहा कि आज जिस गति से युवा नशे के गर्त में जा रहे है ऐसे में शहर में आधुनिक सुविधाओ से लैस जिम व ऐसे फूड सप्लीमेंट स्टोर खुलना समय की मांग है। इस मौके पर उनके साथ जिम के मालिक सुनील कुमार, चिराग गुप्ता, दीपक पूरी, नीलकमल, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।