टिप्पर दुर्घटना ग्रस्त, चालक की माैके पर माैत

चमेल सिंह देसाईक । शिलाई

टिम्बी-मिल्ला लिंक मार्ग पर मिल्ला गांव के समीप बीती रात टिप्पर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। हादसे में चालक की मौका पर मौत हो गई है। शिलाई पुलिस मामला दर्जकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। शिलाई अस्पताल से पोस्टमाटम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बीती रात लगभग 9 बजे चालक तोता राम शर्मा (45) पुत्र रति राम शर्मा गांव गंगाटोली रेत से भरा टिप्पर लेकर जा रहे थे कि तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और तथा गहरी खाई जा गिरा।

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले उसी जगह पर रोलर की ब्रेक फेल हो गई थी तथा सड़क में पलट गया था, जो अभी तक मौका पर ही पड़ा है। टिप्पर (एचपी-27 डी- 0757) रेत से भरा हुआ था, तंग सड़क होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। उलेखनीय है कि तिंम्बी से मिल्ला लिंक मार्ग अधिक संकरा है, कई जगह खड़ी चढ़ाई तथा तीखे मोड़ है। इंजीनियर के मुताबिक सही से संपर्क मार्ग का कार्य नही हुआ है। इसलिए मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। इसी मार्ग पर इससे पहले कृषणायन (निजी बस) भी दुर्घटना ग्रस्त हुई है, जिसमें 3 दर्जन के करीब लोगों की जान
गई थी।

हालांकि विभाग ने उसके बाद तीखे मोड़ व सड़क को चोड़ा करने का कार्य शुरू किया है, लेकिन बीते 7 वर्षाें में विभाग पूरा लिंक मार्ग खोलने में असमर्थ नजर आया है तथा माैत का सिलसिला अभी भी जारी है। मृतक परिवार को शिलाई प्रशासन की तरफ से 10 हजार रुपए फोरी राहत प्रदान की गई है। डीएसपी वीरबहादुर सिंह ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने बताया कि टिप्पर चालक की मौके पर मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें छानबीन शुरू की है और शव को पोस्टमाटर्म के बाद परिजनों को सौपा गया है।