राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू में बच्चों को स्वास्थ्य रहने के दिए टिप्स

उज्ज्वल हिमाचल। योल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू में चल रहे सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रधान सोनिया तथा एसएमसी प्रधान सुषमा देवी ने किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक तथा एसएमसी सदस्यों उपस्थित रहे। एनएसएस प्रभारी अश्विनी धीमान तथा अनीता शर्मा ने 7 दिनों में होने वाले कार्यक्रम तथा बच्चों द्वारा किए जाने वाले कार्यों तथा एनएसएस के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर पाठशाला की प्रधानाचार्य निधि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और और शिविर को शांतिपूर्ण होने की कामना की। वीरवार को दूसरे दिन डॉक्टर अशोक ने बच्चों को स्वस्थ रहने का तरीका बताया। बच्चों ने पाठशाला परिसर की सफाई की और खेल का मैदान भी संवारा।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें