राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू में छात्रों को स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

उज्ज्वल हिमाचल। योल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सू में सप्ताह भर के लिए चलने वाले राष्ट्रीय सेवा शिविर के तीसरे दिन बच्चों को तपेनंदर शर्मा ने योगासन करवाया और समझाया कि स्वस्थ रहने के लिए किस किस योगासन से क्या फायदे है एनएसएस प्रभारी अश्विनी धीमान ने एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ कबड्डी के मैदान की साफ सफाई कर खेलने योग्य बनाया।

यह भी पढ़ेंः  जेएनवी पंडोह में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 4 नवंबर को

प्रधानाचार्या निधि की देखरेख में शारीरिक शिक्षक पंकज गुलेरीयाए तथा रविन्द्र शर्मा आदि ने भी स्वयं सेवियो को अपने अपने विषय से सम्बधित जानकारियां दी ओर भविष्य में हमेशा उन पर अम्ल करने के लिए प्रेरित किया ओर हौसला बढ़ाया।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें