नालागढ़ः उपमंडल नालागढ़ में आज सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन नालागढ़ एसडीएम के समक्ष पेश किया। भाजपा से लखविंदर राणा, वहीं कांग्रेस से हरदीप सिंह बाबा, देवभूमि जनहित पार्टी से जगदीश चंद ने आज अपना नामांकन भरा।
वहीं बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद आजाद उम्मीदवार के तौर पर के एल ठाकुर ने अपना नामांकन भरा। साथ ही आजाद प्रत्याशी के रूप में जगपाल राणा ने भी आज अपना नामांकन दर्ज कराया। जिसके बाद सभी उम्मीदवारों ने नालागढ़ में रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया और उसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी से कांग्रेस प्रत्याशी संजय रत्न ने भरा नामांकन
वहीं इस बार के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की तरफ से नालागढ़ के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान 25 अक्तूबर को अपना नामांकन दर्ज कराएंगे।
अब देखना यह है कि नालागढ़ की जनता किसे अपना उम्मीदवार बनाकर विधानसभा में भेजती है। आज के शक्ति प्रदर्शन से यह भी देखा जा रहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव नालागढ़ में दिलचस्प होने वाला है।
संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।