कांगड़ा में मरम्मत मांग रहे टॉयलेट, नगर परिषद आई हरकत में

अंकित। कांगड़ा

अगर अच्छे सुलभ शौचालय हों तो बाजार को स्वच्छ और सुंदर रखा जा सकता है, लेकिन कांगड़ा में आने वाले पर्यटकों, स्थानीय लोगों और दुकानदारों को मौजूदा समय में अच्छी सुविधा नहीं मिल पा रही है। शौचालयों की दुर्गंध और गंदगी बाहर फैलने की वजह से कोई भी भयंकर बीमारी की चपेट में आ सकता है, खासकर इस कोरोना संकट के इस दौरा में। हालांकि स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि नगर परिषद उनसे सभी शुल्क वसूलती है, लेकिन यहां पर कई पुराने शौचलयों की मरम्मत कई समय से नहीं हुई है।

  • अध्यक्ष कोमल शर्मा अपनी देखरेख में करवाएंगी कार्य, कहा: गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
  • निर्माण कार्य पर लगभग 25 से 30 लाख रुपए आएगा खर्च

समस्या को देखते हुए कांगड़ा नगर परिषद की नई अध्यक्ष कोमल ने इन शौचालयों को संवारने का बीड़ा उठाया है। कांगड़ा पुलिस स्टेशन के समीप 50 वर्ष से अधिक पुराने नागरिक शौचालय को जल्द ही डिस्मेंटल कर उसके स्थान पर नया आधुनिक टॉयलेट बनाया जाएगा। जिसके लिए दस लाख रुपए का पहला टेंडर लगा दिया गया है। जिससे मात्र टॉयलेट की स्लैब और पिल्लर ही बन पाएंगे।कोमल शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए जो कोई व्यक्ति स्वेच्छा से अर्थिक मदद करना चाहता है तो वह कर सकता है। नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि वह दिल्ली की तर्ज पर इस टायलेट का निर्माण करवाएंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में फंड की कमी के कारण इसका काम लटका हुआ था, जिसे अब वह स्वयं अपनी देखरेख में पूरा करवाएंगी। उन्होंने कहा कि इस के निर्माण कार्य मेें लगभग 25 से 30 लाख रुपए का खर्च आएगा। कोमल शर्मा ने कहा कि जब वह नप अध्यक्ष बनीं थी तो उस समय पूर्व अध्यक्ष की ओर से इस काम के लिए साढ़े छह लाख स्वीकृत करवाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में मैंने नगर परिषद कार्यालय में इस बारे जानकारी ली तो वह झूठ ही निकला। नप अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

6 अक्तूबर से शुरू होगा काम

कोमल शर्मा ने कहा कि 6 अक्तूबर से इसे तोडक़र काम शुरू कर दिया जाएगा। शौचालय नाले के ऊपर स्थित है इसलिए दस लाख से इस पर स्लैब और पिल्लर बनाए जाएंगे। वहीं नगर परिषद में स्थित शौचालय को तोडक़र दोबारा से निर्माण किया जा रहा है।

8 बाथरूम के साथ मिलेगी लॉकर की सुविधा

नप अध्यक्ष कोमल शर्मा ने बताया कि आधुनिक रूप से बनाए जा रहे इस टॉयलेट में लगभग 8 बाथरूम होंगे। इसके अलावा स्त्री और पुरुष दोनों के लिए लॉकर रूम की व्यवस्था भी होगी जिसमें वह नहाने के दौरान अपने सामान को सुरक्षित रख सकेंगे। केयर टेकर की रहने की व्यवस्था यहीं करवाई जाएगी। इसे ठेके पर दिया जाएगा। कोमल शर्मा ने बताया कि बाजार के लिए पोर्टेबल टॉयलेट लगाने की योजना है, ताकि यहां आने वाले लोगों की सुविधा मिल सके।

कोरोना संकट के चलते नहीं आ सका पैसा: अशोक शर्मा

इस मामले पर पूर्व नप अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा है कि कोरोना संकट के कारण साढ़े छह लाख की अदायगी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि तत्कालीन एसडीएम जतिन लाल ने कहा था कि शौचालय के निर्माण के लिए ब्रजेश्वरी मंदिर ट्रस्ट से पैसे मिल जाएंगे, लेकिन कोरोना संकट में मंदिर का खजाना खाली था इसलिए वहां से पैसे नहीं आए। वहीं अशोक शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने सभी वार्डों में एक-सामान विकास करवाया है। कांगड़ा की हर गली और रास्तों को पक्का करवाया है।