विकास के नाम पर लाेगाें के आशियाने तोड़ना बर्दाश्त नहीं : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार से पहले यहां से उजड़ने वाले सैकड़ों किसान परिवारों पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। काजल ने कहा वह भी हवाई अड्डे के विस्तार के विरोधी नहीं है ,पर उसके विस्तार से जो गग्गल, सहौड़ा, इच्छी और साथ लगते गांव सनोरा के सैकड़ों परिवार विस्थापित होंगे। सरकार उनके मुआवजा और विस्थापन पर स्थिति स्पष्ट करें। बेहतर होता केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गग्गल में हुए अभिनंदन समारोह दौरान स्थानीय लोगों की पीड़ा को समझते हुए कोई बड़ा ऐलान उनके राहत और पुनर्वास के लिए करते हैं।

मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सनोरा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा के भाजपा नेता एक तरफ तो हवाई अड्डे का विरोध कर संघर्ष समितियों का संचालन कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय खेल मंत्री और मुख्यमंत्री के बयानों का स्वागत कर दो मुंहे सांप बनकर जनता को भ्रमित और गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा बह ग्रामीणों के साथ हैं और विकास के नाम पर किसी के आशियाने तोड़ना बर्दाश्त नहीं होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपए के स्वीकृत आईटी पार्क का निर्माण गग्गल में शीघ्र करवाने की मांग की, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर सृजित हो। काजल ने कहा 12 जुलाई को मांझी खंड में आई बाढ़ से सनौरा गांव के रास्ते और सड़कों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए डीपीआर बनाई जा रही है और गांव के रास्तों का निर्माण वह विधायक निधि से प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे।

काजल ने कहा गांव में 14 हैंडपंप और उन पर सबमर्सिबल पंप लगाकर ग्रामीणों को घर-घर में पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाई गई है साथ ही निर्माणाधीन नई पेयजल योजना में सनोरा गांव को भी शामिल किया गया है। इस मौके पर पंचायत प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान रजनीश कुमार, वार्ड पंच महिंदर सिंह, कमला देवी, रमना देवी, पुष्पा देवी, अजीत कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, ओम प्रकाश, इन्द्रजीत, ब्रम्ही देवी, वुधि सिंह, शक्ति चन्द, प्रीतम चंद, अश्वनी कुमार भी उपस्थित रहे।