पांचवें दिन पहुंची पीस मील कर्मचारियों की टूल डाउन हड़ताल

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर एचआरटीसी के पठानकोट डिपो में कार्यरत पीस मील कर्मचारियों ने एचआरटीसी के जसूर स्थित वर्कशॉप के गेट पर अपनी मांगों को लेकर शनिवार को पांचवें दिन भी टूल डाउन हड़ताल जारी रही और विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। एचआरटीसी के पठानकोट डिपो के पीस मील कर्मचारी अध्यक्ष सौरभ खन्ना व कमल, पिंकू रामगढ़िया, सुनील,राजिंद्र, विवेक शर्मा आदि ने बताया कि वह कई वर्षों से निगम में अपनी सेवाएं बतौर पीस मील वर्कर के रूप में दे रहे हैं।

वर्ष 2017 से पहले इस पालिसी के अधीन लगभग 417 कर्मचारी अनुबंध में आए और अब नियमित हो चुके है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक अनुबंध पर नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों है। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में निगम की बसों का सारा कार्य हमारे हवाले होता है और हम निष्ठा से कार्य करते हैं और निगम के आलाधिकारी भी मानते हैं कि हम निगम की रीढ़ की हड्डी है।

उन्होंने कहा कि उन्हें अनुबंध पर लेने व नियमित करने बारे सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिस कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गौर करें। अन्यथा उनका आंदोलन और तेज होगा, जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन व सरकार की होगी।