प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 छात्रों को मिलेंगे एक लाख का ईनाम: काजल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने कहा जो भी स्टूडेंट प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 में आएगा उसे एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार देंगे। काजल शनिवार को त्रिगर्त वेल्ली पब्लिक स्कूल इच्छी के वार्षिक समारोह दौरान बोल रहे थे। काजल ने कहा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ग्रामीण स्तर पर बेहतर और क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए त्रिगत बेली पब्लिक
स्कूल बधाई का पात्र है।
उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को भी कहा कि जो भी बच्चा स्कूल से टॉप टेन में आएगा इसके साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन का लक्ष्य हासिल करने का आह्वान भी किया। काजल ने कहा युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लें ताकि अपने अंदर की प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार झूठी गारंटी से कब तक करेगे सत्ता पर राज

इस मौके स्कूल के राजिन्द्र मोहन हेड मास्टर ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और स्कूल की गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया। काजल ने स्कूल के विभिन्न गतिविधियों, शैक्षणिक सत्र में अव्वल रहे मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया। इस मौके पर, चम्पा भारद्वाज, स्वरुप, शम्मी, सुरजीत. रजनीश मोना, विजय, मोहित सैनी, अनूप कुमार, रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें