शिक्षा बोर्ड में टॉप टेन टॉपर्स को मिलेंगे 1 लाख रुपए: विधायक काजल

अश्वनी मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल बगली का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
अश्वनी मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल बगली में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस समारोह में कांगड़ा विधायक पवन काजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक व भाजपा उपाध्यक्ष पवन काजल ने स्कूली छात्रों को पढ़ाई और खेलों में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वह जल्द इस स्कूल में लाइब्रेरी खुलवाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि शिक्षा बोर्ड के एग्जाम में टॉप टेन में आने वाले छात्रों को 1लाख रुपए का प्राइज देंगे।
उन्होंने अपनी घोषणा में यह भी जोड़ा कि वह जिन प्राइवेट स्कूलों में शिरकत करते हैं, यह घोषणा उन पर भी लागू होगी। काजल ने छात्रों से आह्वान किया कि वे आधुनिक समय में मोबाइल का सही इस्तेमाल करें। छात्र मोबाइल का इस्तेमाल नई तकनीक से जुडऩे के लिए करें। उन्होंने कहा कि हिमाचली छात्र आज हर फील्ड में आगे हैं।
समारोह में होनहार छात्रों को नवाजा गया। इससे पहले स्कूल प्रबंधक चुनी लाल पत्रवाल ने विधायक पवन काजल व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। वहीं प्रधानाचार्य विशाल हंस ने स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल के स्टूडेंट्स ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर हर किसी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ेंः नशा है एक धीमा जहर…..! बना देता है अंदर से खोखला

 इस अवसर पर पेंशनर्ज संघ के प्रधान सुरेश ठाकुर, भाजपा नेता राकेश चौधरी, रिटायर्ड फायर आफिसर व पर्यावरणविद वीएस माहल, चैतड़ू पंचायत प्रधान सीमा देवी, ढगवार पंचायत प्रधान सुषमा देवी आदि दर्जनों गणमान्यों ने हिस्सा लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें