सुंदरनगर में कुदरत का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

उमेश भारद्वाज। मंडी
मौसम विभाग शिमला द्वारा मंडी जिला में बारिश को लेकर दी गई येलो अलर्ट लोगों के लिए कहर बन कर टूटा है। ताजा मामले में मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है।
इसके तहत निहरी तहसील के दुर्गम क्षेत्र चरखड़ी बाजार, प्रेसी और बाढू-रोहाड़ा में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके साथ रात से जारी बारिश के कारण हेत राम पुत्र मांगलु निवासी मुहाल चमुखा तहसील सुंदरनगर की गौशाला गिर गई है।
मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारीयों को जायजा लेने के लिए भेज दिया गया है। मूसलाधार बारिश के कारण मंडी-शिमला सड़क मार्ग रोहंडा और पंडार-तत्तापानी विभिन्न स्थानों पर बंद हो गया है। चौकी-कमांद-सेगल सड़क मार्ग वाया बेहली,जाछ-प्रेसी-पांगणा सड़क मार्ग वाया चरखड़ी, कटेरू-सलापड़ वाया पौड़ाकोठी यातायात के लिए ठप्प हो गया है।
जानकारी देते हुए एसडीम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि बीती देर रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में काफी अधिक नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि विभागों को रेस्क्यू के लिए लगा दिया गया है शनिवार दोपहर तक सड़क मार्ग बहाल कर दिए जाएंगे।