मूसलाधार बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, पक्ष व विपक्ष आमने-सामने

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मानसून की बारिश ने सुंदरनगर में वीरवार को जमकर उत्पात मचाया। इससे सुंदरनगर से गुजरने वाले एनएच -21 चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर रेस्ट हाउस चौक पर निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग से बंद पड़ी नालियों के कारण रेस्ट हाउस चौक पर लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया। इस कारण मौके पर जन जीवन को अस्त व्यस्त हो गया और एक घर में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला और दो छोटी बच्चियां इसकी चपेट में आकर पानी में फंस गए। इन्हें स्थानीय लोगों द्वारा पानी से बाहर निकाल कर रेस्क्यू किया। इस मूसलाधार बारिश के कारण अधिकतर क्षेत्रों में जलभराव हुआ और लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ा।

बारिश की इस बौछार ने जल प्रबंधन की पोल भी खोल कर रख दी और प्रशासन के सारे इंतजाम धरे रह गए। वहीं इस जलभराव के कारण मौके पर मौजूद एक बीज विक्रेता की दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। मामले को लेकर मौके पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल और पूर्व विधायक ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि मौके पर आकर प्रभावितों के हुए नुुुकसान का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद एक घर और दुुकान में पानी घुसने काफी नुकसान पहुंचा है। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। मामले पर क्या कहते हैं पूर्व विधायक
मामले पर पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्रभावितों का मौका कर हालात का जायजा लिया। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि रेस्ट हाउस चौक में लोगों के घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस नुकसान का कारण पिछले कुछ महीनों से चले हुए अंडरग्राउंड रास्ते के निर्माण कार्य के कारण है। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन की लेटलतीफी जगजाहिर हो गई है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द
रेस्ट हाउस चौक पर लोगों के घरों में पानी घुसने से पहुंच रहे नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और उचित मुआवजा दिया जाए।

Comments are closed.