प्रदेश में पर्यटन कारोबार को लगने लगे पंख, क्रिसमस पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

बरसात में आपदा की मार झेल चुके पर्यटन कारोबारियों को क्रिसमस से काफी हद तक राहत मिली है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में क्रिसमस पर निजी होटल पैक रहने के साथ-साथ निगम के होटलों में भी 75 फीसदी बुकिंग रही। पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिली है। पर्यटन नगरी में होटल कारोबार सहित रिक्शाए टैक्सी चालक और छोटे-बड़े कारोबारी काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर करते हैं।

बताया जा रहा है कि वीकेंड तथा क्रिसमस पर बाहरी पर्यटकों की काफी चहल-पहल और वीकेंड पर ही नववर्ष को लेकर अभी से ऑनलाइन बुकिंग होना पर्यटन कारोबार को वापिस पटरी पर लाने के लिए लाभदायक जरूर सिद्ध होगा। स्मार्ट सिटी होटल एवं रेस्तरां एसोसिएसन धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि मैचों के बाद पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में निजी होटल पूरी तरह पैक रहे। साथ ही नववर्ष को लेकर भी अब तक 50 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है कि इससे आपदा की मार झेल रहे होटल कारोबार को काफी राहत मिलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें