शिमला में मिठाई खिलाकर मनाया पर्यटन दिवस

उज्जवल हिमाचल। शिमला
पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश में पर्यटन दिवस पर विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी शिमला स्केंडल प्वांइट पर स्थित पर्यटन सूचना केंद्र में पर्यटको का स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई बांटी गई। साथ ही पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रो में जाने का आग्रह किया गया। इस बार पर्यटन विभाग ने वल्र्ड टूरिज्म डे पर ग्रामीण क्षेत्र की थीम रखी गई है। जिसमें ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थलों के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जा रही है। पर्यटन सूचना केंद्र के अधिकारी रामपाल ने कहा कि आज विश्व पर्यटन दिवस है ओर आज पर्यटकों को मिठाई खिला कर शिमला में स्वागत किया जा रहा है। साथ ही उन्हें पर्यटन स्थानों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद पर्यटको का प्रदेश में आना शुरू हो गया है। काफी तादात में पर्यटक फोन पर जानकारी भी ले रहे है और उन्हें हिमाचल आने का न्यौता भी दिया जा है है कि हिमाचल बिल्कुल सेफ ओर खास कर पर्यटन निगम के होटलों में पूरी ऐतिहात बरती जा रही है।