धर्मशाला में मैच होने से पर्यटन उद्योग को मिलेगी मजबूती

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अगले साल देश को टी-20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी मिली है। इसके लिए आइसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआइ को भारत में सात वैन्यू चिन्हित करने के लिए कहा है।

कोविड-19 के चलते उनका प्रयास रहेगा कि सात के बजाए चार ही वैन्यू देश में दिए जाएंगे ताकि टीमों को ज्यादा से ज्यादा ट्रेबल न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि धर्मशाला भी टी-20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करे। इसके लिए अपनी तरफ से पूरा जोर लगाएंगे। धर्मशाला में मैच होने से न केवल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन बल्कि यहां के पर्यटन उद्योग को भी मजबूती मिलेगी। लंबे समय से कोई आयोजन नहीं हो सका है। कोविड के कारण क्रिकेट मैच नहीं हो सके।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य अरुण धूमल धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण क्रिकेट ही नहीं अन्य गतिविधियों के लिए भी यह साल ठीक नहीं रहा। यहां पर होने वाला क्रिकेट मैच कोविड के कारण नहीं हो सका था। बीसीसीआई के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहा। ऐसे में अभी एसओपी के तहत बीसीसीआई ने दुबई में आइपीएल करवाए, इस दौरान 30 हजार लोगों के कोविड टेस्ट हुए, लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं आया। यह सुखद तरीके से इवेंट संपन्न हुआ। इसके बाद टीम अस्ट्रेलिया में खेलने के लिए भेजी है। फरवरी में भी मैच हैं।

केंद्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद एचपीसीए की पहली एजीएम में भाग लिया है। प्रदेश में खूबसूरत स्टेडियम बनाने का श्रेय अनुराग ठाकुर की ही जाता है। विदेशों में भी जाता हैं तो अनुराग ठाकुर की विश्व क्रिकेट जगत ख्याति के कारण बीसीसीआइ व सभी को सम्मान मिलता है। यहां पर अनुराग ठाकुर को उनके किए कार्यों के लिए एचपीसीए ने सम्मानित किया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।