बॉर्डर खुले, पर्यटन नगरी में लौटी रौनक

देशराज कौशल। कुल्लू

प्रदेश के बॉर्डर खुलते ही पिछले कई महीनों से सुनसान पड़ी पर्यटन नगरी मनाली में भी रौनक लौटने लगी है। मनाली के मॉल रोड़ पर भी पर्यटक चहलकदमी करते हुए नजर आए। मनाली में छह महीने बाद बढ़ती पर्यटकों की तादाद से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार खासा प्रभावित हुआ है, जिसका सीधा असर पयर्टक से जुड़े हुए कारोबारियों रेहड़ी फड़ी समेत सभी की आजीविका पर पड़ा है। ऐसे में पर्यटकों के आते ही पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिलने लगे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा।