हिमाचल : पर्यटक नहीं मान रहे कोविड नियम, समझाने पर पुलिस से उलझ रहे

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल में जब से भाजपा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील दी है। तब से हिमाचल में पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। रोजाना सैंकड़ों पर्यटक हिमाचल घूमने आ रहे हैं। वहीं पर्यटकों द्वारा यह पर किये जा रहे हुड़दग की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पर्यटक हिमाचल में आकर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और आये दिन पुलिस से उलझ रहे है।

यह भी पढ़े : 100 वर्षाें बाद शैट्टाधार जाएंगे बड़ा देव कमरुनाग

इसी तरह का एक और मामला शिमला में देखने को मिला है है। बीते कल पुलिस ऐतिहासिक रिज मैदान पर गश्त पर थी। इस दौरान वो लोगों को कोविड नियमों का पालन करने व मास्क पहनने को लेकर पर्यटकों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान पंजाब के दो युवक मास्क न पहनने को लेकर पुलिस के साथ उलझने लगे। जब मामला बिगड़ने लगा तो पुलिस दोनों युवकों को लेकर सदर थाने ले जाने लगी।

यह भी पढ़े : बार एसोसिएशन ने 2 मिनट का मौन रख स्व. वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

इस बीच दोनों युवकों ने पुलिस को चकमा देकर सब्जी मंडी की भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके पर से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस का एक जवान भी उनके पीछे भागा। उन में से एक युवक को पुलिस ने बाजार में पकड़ लिया। आरोपी युवक को पकड़ने के बाद उसे सदर थाना ले जाया गया। वहीं, कुछ समय बाद उसका साथी भी सदर थाना पहुंच गया। पुलिस ने कोरोना नियमों की अवहेलना करने को लेकर दोनों युवकों का चालान काटा।