मनाली में पर्यटकाें ने विकसित किया नया पर्यटक स्थल

उज्जवल हिमाचल। मनाली

अटल टनल बनने के बाद रोहतांग दर्रे की महत्ता कम हुई है, जिससे पलचान पंचायत के कोठी, पलचान, रुआड, कुलंग व सोलंग गांव सहित बुरुआ पंचायत के सैकड़ों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। अटल टनल की लोकप्रियता बढ़ी है। कुल्लू मनाली आने वाला हर पर्यटक अटल टनल में दस्तक दे रहा है। सोलंगनाला में बर्फ न होने के कारण पर्यटक सीधे लाहुल का रुख कर रहे हैं। पर्यटकों को भारी ट्रैफ़िक जाम से निजात दिलाने के लिए पलचान पंचायत के युवाओं ने अनूठी पहल की है। युवाओं ने मिलजुलकर धुंधी के पास नया पर्यटन स्थल विकसित किया है। 10 मिनट का रास्ता तय कर पर्यटक इस बर्फीली ढलान में पहुंच रहे हैं। माहिली थाच गर्मियों में भेड़ पालकों के रहने की जगह बनती है, लेकिन इन दिनों पर्यटकों की पसंदीदा सैरगाह बनती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से माहिली थाच में पर्यटक दस्तक दे रहे हैं और बर्फ की विभिन्न खेलों का आनंद ले रहे हैं।

यह भी देखें : टूरिस्ट बस और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, ओवर स्पीड बनी हादसे की वजह…

पर्यटकों का सैलाब उमड़ते ही ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। इन सभी बातों का हल तलाशते हुए पलचान पंचायत के युवाओं ने धुंधी के पास बर्फ से ढकी माहिली थाच को नए पर्यटन स्थल के रूप में तलाश लिया है। युवा तुला ठाकुर, रूप लाल, लुदर, गोकल, सुरेंद्र व पन्ना लाल ने बताया कि पहले उन्हें थाच तक पर्यटक पहुंचाने में दिक्कत आई, लेकिन अब पर्यटक स्वयं थाच में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा इस पर्यटन स्थल के विकसित होने से अटल टनल के पार लाहुल में ट्रैफि‍क जाम भी कम हुआ है और पर्यटकों को आसानी से बर्फ के दीदार भी हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुडर ठाकुर ने बताया माहिली थाच बहुत सुंदर स्थल है। उन्होंने कहा थाच की ढलान साहसिक खेलों का हब बन सकती है।

उन्होंने कहा कि हिप्र विंटर गेम्स एसोसिएशन प्रदेश सरकार से थाच की ढलान को विकसित करवाने का आग्रह करेगी। उधर, मनाली के स्‍थानीय विधायक एवं हिमाचल सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने नया पर्यटन स्थल तैयार करने के लिए पलचान पंचायत के युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने का हर संभव प्रयास करेगी। अटल टनल सैलानियों की पहली पसंद बनी हुई है। हर रोज हजारों पर्यटक वाहन टनल के आर पार हो रहे हैं। 12 दिसंबर को 24 घंटों के भीतर 5702 वाहन आर पार हुए हैं। लाहुल-स्पीति एसपी मानव वर्मा ने बताया 12 दिसंबर को 2947 वाहन मनाली की ओर से जिनमें 1952 हिमाचल के व 993 अन्‍य राज्यों के जबकि 2757 लाहुल की ओर से आए, इनमें हिमाचल के 1811 व अन्‍य राज्यों के 946 वाहन अटल टनल पार कर मनाली की ओर आए।