हिमाचल पुलिस की सख्ती, बार्डर के नाकों से वापस लौटाए सैलानी

उज्जवल हिमाचल। पांवटा साहिब

बाहरी पर्यटकों के हुड़दंग के बाद हिमाचल पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पांवटा के डीएसपी वीर बहादुर व थाना प्रभारी अशोक चौहान ने हरियाणा सीमा के साथ लगते बहराल नाके व उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के गोविंद घाट नाके पर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस टीम ने हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश से आने वाले सैलानियों की गाडिय़ों की जांच कि व उनको बिना मास्क के हिमाचल में एंट्री नहीं दी। बता दें कि मनाली में पंजाब से आए पर्यटकों द्वारा बीच सडक़ पर तलवारे लहराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्होंने गिरफ्तार कर लिया था।