पहाड़ों पर बर्फबारी से मनाली में पर्यटकों की हलचल

उज्जवल हिमाचल। मनाली

हिमाचल प्रदेश में हो रही ताजा बर्फबारी से मनाली में पर्यटकों की सख्यां में बढ़ोतौरी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। ग्रीन टैक्स बेरियर आलू ग्राउंड के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बाहरी राज्यों से रोजाना 400 से 500 यात्री वाहन मनाली पहुंचने लगे हैं। होटल कारोबारियों की माने तो 20 सितम्बर के बाद पर्यटकों कर सख्यां में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही हैं, जबकि अक्टूबर में पर्यटकों की संख्या अपने चरम पर होगी। पर्यटन कारोबारी दशहरा व दीवाली सीजन की तैयारी में जुट गए हैं।

इस सीजन को लेकर बुकिंग का क्रम भी शुरु हो गया है। सुहावने मौसम के बीच मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है। बर्फ से ढके दर्रे बारालाचा व तंगलंगला सैलानियों को आकर्षित करने लगे हैं। बुधवार को भी मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है। इन दिनों मनाली में पर्यटकों की आमद कम है लेकिन लाहुल के जिस्पा व सरचू सहित लेह में रौनक अभी जारी है। होटल कारोबारियों की माने तो बरसात के कम होते ही मनाली में पर्यटक कारोबार गति पकड़ेगा।