हिमाचल : दिल्ली से हिमाचल घूमने आए पर्यटक मिले बेसुध हालत में

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। लाहुल स्पीति

लाहुल स्पीति के पर्यटन स्थल सिस्सू से घूमने आए पर्यटक दंपती और उनके दो बच्चे हेलीपैड के किनारे बेहोश मिले । दिल्ली से रिश्तेदार की सूचना पर पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान चलाकर चारों को ढूंढ निकाला। केलांग अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद बेहोश पर्यटक परिवार को कुल्लू रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े : वन मंत्री ने गतला में युवाओं को दी खेल मैदान की सौगात

हैरानी की बात यह है कि आखिरकार पर्यटक दंपती और उनके बच्चे बेहोश कैसे हुए। शुरूआती जांच में डॉक्टर्स द्वारा संदिग्ध पदार्थ खा लेने से परिवार के बेसुध होने की आशंका जताई है। डॉक्टर का कहना है कि खून के टेस्ट के बाद ही बेहोश होने के कारणों का पता लग पायेगा। स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली से एक फोन कॉल आई थी। कॉल में एक महिला ने व्हाट्सएप के जरिये कुछ फोटो भेजे और बताया कि लाहौल के किसी इलाके में उनके परिजन बेसुध हालात में पड़े हैं।

यह भी पढ़े : कोर्ट पहुंचा विधायक नैहरिया और पत्नी के झगड़े का मामला

मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल व्हाट्सएप पर मिले फोटो में दिख रहे लोकेशन के आधार पर सिस्सू के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को सिस्सू हेलीपैड के समीप दंपती और दो बच्चे बेसुध हालात में मिले। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर चारों को केलांग अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पर्यटक परिवार को तत्काल उपचार दिया। इसके बाद उन्हें वहां से आगामी इलाज के लिए कुल्लू रेफर कर दिया गया है। पुलिस और दंपति का इलाज कर रहे डॉक्टर्स द्वारा इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार वे कैसे बेहोश हुए थे।