फिर बर्फ के पहाड़ों में मस्‍ती कर सकेंगे सैलानी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में हर रोज पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है। मनाली प्रशासन अगर सैलानियों को लेकर समय पर व्यवस्था नहीं करता है, तो दिक्कत बढ़ सकती है। कोरोना संकट दूर होने के बाद हालात सामान्य होते ही अटल टनल सहित रोहतांग दर्रा सैलानियों की पहली पसंद होगा। हालात सामान्य होते ही पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा। मनाली लेह मार्ग पर रौनक बढ़ जाएगी और बारलाचा दर्रा भी सैलानियों को आकर्षित करेगा। लेकिन रोहतांग दर्रा पर्यटकों की पहली पसंद रहेगा। अटल टनल के दीदार को किसी भी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं होगी, लेकिन सैलानी रोहतांग दर्रे के दीदार को परमिट प्राप्त कर ही जा सकेंगे।

एनजीटी के आदेशानुसार हर रोज 400 डीजल व 800 पेट्रोल पर्यटक वाहनों को ही रोहतांग जाने की अनुमति होगी। प्रशासन ने पर्यटन स्थल गुलाबा में बैरियर स्थापित किया है। इस बैरियर से आगे अनुमति प्राप्त वाहन ही आगे जा सकेंगे। अन्‍य राज्य से हर रोज मनाली आ रहे, पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबरियों के चेहरे में उम्मीद की मुस्कान दिखी है। होटल संचालक व टैक्सी ऑपरेटर मांग करने लगे हैं कि पर्यटकों की आवाजाही को देख रोहतांग दर्रे को जल्द बहाल किया जाए।

पर्यटन कारोबारी रवि, डोलू व चमन का कहना है कि कुछ दिनों से पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल कर देना चाहिए। पर्यटन विभाग मनाली की माने तो पिछले कुछ दिनों से बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा 300 तक पहुंचने लगा है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया पर्यटकों के स्वागत को मनाली तैयार है। गुलाबा बैरियर में सोलर पैनल का कुछ काम शेष है। जल्द ही काम पूरा कर पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा बहाल कर लिया जाएगा।