कस्बा पक्का टियाला काे बनाया जाए अलग पंचायत

भूषण शर्मा। नूरपुर

विकास खंड नूरपुर की पंचायत बरंडा के अंतर्गत आते कस्बा पक्का टियाला का अलग नई पंचायत के तौर पर गठन किया जाए। इस आशय की मांग को लेकर पक्का टियाला और नडाईं के लोगों ने मंगलवार को नडाईं में बैठक की, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने भाग लेकर सरकार से एक स्वर में मांग की कि उक्त दोनों कस्बों को मिलाकर पक्का टियाला के नाम से नई पंचायत का गठन किया जाए। इस अवसर पर श्रीगुरु रविदास महासभा नूरपुर के पूर्व प्रधान मास्टर देस राज, नागनी माता मंदिर कमेटी के सदस्य मास्ट ओमप्रकाश व चार महिला मंडलों की प्रधान व समस्त एकत्रित जनता ने प्रशासन से आग्रह किया ने कि बेशक बरंडा पंचायत की दो पंचायतें बनाने की बात आ रही है।

इसमें एक कुट धार और एक बरंडा है, लेकिन पक्का टियाला व उसके आसपास के क्षेत्र के लिए इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों ने बताया कि पक्का टियाला से बरंडा की दूरी पांच किलोमीटर और कुट की करीब 7 किलोमीटर दूरी पड़ती है। ऐसे में पक्का टियाला व नडाईं व नागनी के लोगों को इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। बरंडा और कुट के लिए उन्हें अतिरिक्त दूरी तय कर अपने पंचायत संबंधी कार्य निपटाने पड़ते हैं।

पक्का टियाला, नडाईं व अन्य क्षेत्रों की करीब 4000 की आबादी है और एक हजार से भी ज्यादा मतदाताओं की संख्या है, फिर भी उक्त क्षेत्र विकास में पिछड़ा हुआ है। लोगों अनुसार पक्का टियाला को नई पंचायत बनाने के लिए शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई जा चुकी है। लोगों अनुसार उक्त क्षेत्रों का सही मायने में विकास उक्त कस्बों को मिलाकर पक्का टियाला के नाम से नई पंचायत का गठन करने से ही संभव हो सकता है, जिसके लिए वह सरकार से आग्रह करते हैं कि उनकी मांग को शीघ्र पूरा किया जाए । इस अवसर पर शाम लाल, राजकुमार, संजीव कुमार, पूर्ण चंद, नंद लाल, मधुबाला व सुमन देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।