गज खड्ड में बहा ट्रैक्टर, बाल-बाल बची दो जिंदगियां

Tractor shedding in Gaj Khadu
गज खडु में बहा ट्रैक्टर

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

नगरोटा सुरिया गज खडु में अचानक पानी आने से एक ट्रैक्टर पानी में डूब गया और फिर अचानक इतना पानी आ गया कि ट्रैक्टर से ट्राली टूट कर दोनों पानी में बह गए । अचानक गज खडु में इतना पानी आ गया कि ट्रैक्टर चालक और एक अन्य व्यक्ति बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर बाहर निकले और ट्रैक्टर को पानी के बीच छोड़ दिया यदि ऐसा ना करते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

जबकि प्रशासन ने पहले ही चताबनी जारी की थी खड़ और नालों के नजदीक न जाएं। जोरदार बारिश से खडु में इतना पानी आया हुआ था कि दृश्य डरावना लग रहा था। इस ट्रैक्टर को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगवाई गई लेकिन पानी इतना अधिक था कि जेसीबी पानी के अंदर नहीं जा सकी करीब 2 घंटे से अधिक समय हो गया गज खडु में पानी कम होने का इंतजार कर रहे है कि पानी कम होने की बजाय और अधिक आ गया और ट्रैक्टर और ट्राली पानी में बह गए।

गौरतलब है कि यह ट्रैक्टर रेत बजरी लाने के लिए इस खडु से होकर गुजरते हैं जबकि सरकार द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं कि बरसात में कोई भी व्यक्ति नदी नालों के नजदीक ना जाए उधर इस ट्रैक्टर को जो कि गज खंड में पानी के बीच डूबा हुआ था और पानी में जैसे ही बहने लगा उसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे भारी बारिश के कारण जेसीबी पानी के बीच नहीं जा पाई इस तरह लाखों रुपए का नुकसान गरीब आदमी का हो गया