ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया नोटों से भरा पर्स

उमेश भारद्वाज। मंडी

निर्भय निष्पक्ष सत्यनिष्ठा का नारा देने वाली हिमाचल पुलिस लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ ईमानदारी को लेकर भी जानी जाती है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला पुलिस की ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर ने एक महिला को उसका नकदी से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। मामले में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक राहगीर को सड़क पर पर्स मिलने के बाद इसकी सूचना मौके के साथ मौजूद ट्रैफिक पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार को जानकारी दी गई। वहीं, ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर इंचार्ज किशन कुमार नेगी के सामने कांस्टेबल चुहडू राम द्वारा पर्स में मौजूद नकदी और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई।

इसी दौरान पर्स में लगभग 13 हजार 500 रूपए, आधार कार्ड और स्कूल फीस की रिसिप्ट पाई गई। ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल फीस रिसिप्ट और आधार कार्ड पर पता सत्यापित करने के उपरांत महिला से संपर्क किया गया। इसके उपरांत ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर इंचार्ज किशन कुमार नेगी और राजकुमार के द्वारा महिला को रुपए से भरा पर्स दस्तावेजों सहित वापिस लौटाया गया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर की इस ईमानदारी की मिसाल को लेकर क्षेत्र में लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। ट्रैफिक इंचार्ज किशन कुमार नेगी ने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ सहायता प्रदान करना भी उनका कर्तव्य है।