लोगों को गीतों के माध्यम से समझाए यातायात नियम

 

सुशील शर्मा। हमीरपुर
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बस स्टैंड हमीरपुर में यातायात विभाग के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यहां पर नुक्कड़ नाटक के साथ की लोक गीतों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। हमीरपुर जिला में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया है। इस माह के अंतर्गत जिला भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला भर में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस कड़ी में नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बस स्टैंड हमीरपुर में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक आयोजित हुआ तथा यहां लोकगीतों के माध्यम से भी कलाकारों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। हर साल यातायात विभाग के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य लगभग 20 दिन से हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है।