दुखद हादसा…! फोरलेन कार्य के चलते दरकी पहाड़ी, तीन घायल

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

पठानकोट-मंडी फोरलेन कार्य के चलते देर रात उपमंडल ज्वाली के तहत त्रिलोकपुर में बड़ा हादसा पेश आया है। त्रिलोकपुर शिव मंदिर के पास पहाड़ी की कटाई करते हुए पहाड़ी गिर गई। जिसकी चपेट में 3 पोकलेन मशीनें भी आ गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। पहाड़ी गिरने से जहां कार्य रुक गया, वहीं एनएच पर आवागमन भी पूरी तरह से ठप पड़ गया है। इससे भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यातायात को कोटला सोलधा 32 मील सड़क मार्ग पर डायवर्ट किया गया है, लेकिन इस रास्ते पर भी लंबा जाम लग रहा है।

32 मील में बहुत सारी बसों व माल वाहक ट्रकों के पहिए थम गए हैं। स्थानीय निवासी योगराज डोगरा ने बताया कि निर्माण में लगी कंपनी अगर सही मापदंडों के तहत कार्य करती तो यह हादसा न होता। उन्होंने कहा कि पहाड़ी के ऊपर बौद्ध अनुयायियों के स्कूल भी हैं, जिन्हें खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई कि एनएच को जल्द खोला जाए। साथ ही एनएचएआई के मापदंडों के तहत कार्य किया जाए। वहीं इस बारे फोरलेन निर्माण कंपनी के एचआर रोहित ने बताया कि शाम तक एनएच को बहाल कर दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट ज्वाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें