किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की जरूरत है तो करें कांगड़ा सेवियर से संपर्क

धर्मशाला सेवियर के सदस्यों ने धर्मशाला ब्लड बैंक में किया रक्तदान

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा सेवियर के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी तथा मनीष रेहलिया ने बताया कि कांगड़ा सेवियर द्वारा रक्तदान का क्रम हर रोज की भांति जारी है तथा इसी क्रम में धर्मशाला सेवियर के 10 सदस्य द्वारा धर्मशाला ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया। इसमें कांगड़ा सेवियर के उप प्रधान तरुण धीमान ने 32वीं बार, अजय परमार ने तीस बार, गुरजीत ने 28 बार, आकर्ष ने 18 बार, सुरेश ने 10वीं वार, मनजीत ने आठवीं बार, नवीन धीमान ने चौथी बार, विकास ने चौथी बार, अभिषेक ने तीसरी बार तथा युवराज ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की जरूरत है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...