उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे की जांच

उज्जवल हिमाचल। ऊना

गगरेट तथा कुटलैहड़ विधानसभा के उपचुनावों को लेकर चुनावी व्यय की निगरानी एवं निरीक्षण के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी मीनू सिंह बिष्ट ने नगर पंचायत कार्यालय गगरेट में गगरेट विस उपचुनाव के सभी प्रत्याशियों के व्यय लेखा संबंधी रजिस्टर की जांच की और शैडो रजिस्टर से मिलान किया।

इस मौके पर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उनके चुनावी व्यय दस्तावेजों, दैनिक व्यय रजिस्टर, कैश और बैंक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। बता दें, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के लिए 40 लाख रुपये की व्यय सीमा निर्धारित की है। उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को चुनावी व्यय को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा के भीतर रखने को लेकर सजग किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यय पर्यवेक्षक के साथ सहायक व्यय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...