जसूर ज्वालामुखी रेलवे फाटक पर तकनीकी खराबी के चलते सड़क रुकी ट्रेन

अरूण पठानिया। देहरी

जोगिन्दरनगर से पठानकोट जाने वाली ट्रेन न. 04046 सोमवार सायं 6 बजकर 5 मिनट पर अचानक जसूर-ज्वालामुखी-हमीरपुर-शिमला रोड़ पर हरनोटा रेलवे फाटक पर तकनीकी खराबी के चलते सड़क के बीचों बीच रूक गई। ट्रेन के रुकने की वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लगभग एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। ऐसे में दूर दराज व घरों को जाने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

ट्रेन ड्राइवर ने अपनी तरफ से इंजन को चलाने का लगभग 14 मिंट तक भरसक प्रयास किया। परन्तु उनकी कोशिश बेकार गई। इसी बीच जब कोई हल न निकल सका तो ट्रेन स्टाफ ने इसकी सूचना पठानकोट रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। परन्तु 6 बजकर 19 मिनट पर सूचना देने के उपरांत भी रेलवे अधिकारियों को लोगों की परेशानी का तनिक भी आभास नहीं हुआ। और पठानकोट से हरनोटा का मात्र पैंतालीस मिंट का सफर होने के उपरांत भी ट्रेन का इंजन लगभग ढाई घण्टे के बाद घटनास्थल पर पहुंचा।

इस बीच ट्रेन में बैठे लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान दिखे। जबकि जाम में फंसे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रेन के बीच सड़क में बने फाटक पर रूकने की सूचना वायरल होने से कई बड़ी छोटी गाड़ियों ने अपना रुट भरमाड़ से रैहन होते हुए बदल लिया। वहीं छोटी गाड़ियों व दोपहिया वाहन चालकों ने भरमाड़-कन्याट-हरनोटा से होते हुए अपने गंतव्य का रूख किया।